Wednesday, June 1, 2011

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपनाएगा बाबा रामदेव का नुस्खा!


बाबा रामदेव द्वारा कालेधन के मुद्दे पर व्यापाक आंदोलन और भूख हड़ताल करने की तैयारियों के बीच आयकर विभाग ने यह कहा है कि वो काले धन का पता लगाने के लिए बाबा द्वारा तैयार किए गए सुझावों पर विचार विमर्श करने के लिए तैयार है।



इस सिलसिले में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी के चेयरमैन सुधीर चन्द्रा ने कहा कि रामदेव जी के सुझाव रचनात्मक हैं और इन पर सरकार द्वारा विचार किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि इस सिलसिले में सीबीडीटी के चेयरमैन की बाबा रामदेव के साथ बातचीत भी हो चुकी है। इस बारे में चंद्रा ने बताया है कि उनके साथ हुई बातचीत से रामदेव बाबा संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान बाबा को पिछले दो साल के दौरान कालेधन का पता लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी गई।


इस बीच आपको यह भी बता दें कि बाबा रामदेव ने कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 4 जून से भूख हड़ताल करने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment