Sunday, June 26, 2011

अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे :- बाबा रामदेव

नयी दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने यूपीए सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ वह अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कालेधन को राष्ट्रसंपत्ति घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को अपनी आय का खुलासा करना चाहिए। लोकपाल बिल के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और सांसदों को भी इसके दायरे में लाना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि वह किसी पार्टी के मुखौटे नहीं हैं, वह मात्र जनता के मुखौटे हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए योग गुरु ने कहा कि सरकार सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है। जो लोग कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हे कुचलने का काम किया जा रहा है। सरकार भ्रष्टाचारी होने के साथ अब अत्याचारी हो गई है।


अस्पताल में राजबाला से मिले बाबा
इससे पहले राजधानी में चार और पांच जून की रात को रामलीला मैदान से सत्याग्रहियों को हटाने के लिए पुलिस की कार्रवाई में बुरी तरह घायल हुई अपनी समर्थक राजाबाला से मिलने के लिए बाबा रामदेव आज दिल्ली पहुंचे। रामलीला मैदान से हटाये जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने बाबा रामदेव के दिल्ली आने पर 15 दिन तक रोक लगाई हुई थी।


बाबा रामदेव को दिल्ली आने से रोका नहीं गया किंतु उनकी गतिविधि पर पैनी निगाह रखी गई। पुलिस कार्रवाई में बुरी तरह घायल हुई 50 वर्षीय राजाबाला का दिल्ली के जी बी पंत में इलाज चल रहा है। राजाबाला की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है।

No comments:

Post a Comment