Wednesday, June 1, 2011

रंग ला रहा है काले धन पर अंकुश लगाने का अभियान

कालेधन के मुद्दे पर योग गुरू बाबा रामदेव की 4 जून से भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी के बीच बेहिसाब धन का पता लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के सुखद परिणाम आने शुरू हो गए हैं.
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने पिछले दो वित्त वर्ष में 18,750 करोड़ रुपये के बेहिसाब आय का पता लगाया है और सीमा पार लेनदेन पर निगरानी बढ़ाकर कर के रूप में अतिरिक्त 22,697 करोड़ रुपये संग्रह किए हैं.


उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार ने 33,784 करोड़ रुपये के करीब वस्तुओं के मूल्यों में गड़बड़ी का पता लगाया है. सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष रणनीति अपनाए जाने की वजह से कालेधन पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की जा सकी है.
इस रणनीति में धन का अन्य देशों को हस्तांतरण, सीमा पार लेनदेन पर विशेष ध्यान देकर कर की बेहतर वसूली, देश में कालेधन का पता लगाना और विदेशी न्यायक्षेत्र से सूचनाओं का प्रवाह बढ़ाना शामिल है.
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने कर चोरी और मनी लांडरिंग के संबंध में विभिन्न देशों से सूचनाओं के 7,704 दस्तावेज एकत्र किए हैं.

No comments:

Post a Comment